छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Share on:

School Holiday : स्कूल में एक बार फिर से अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए डीएम द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूलों को लगभग 2 दिन अवकाश रखा जाएगा इसका लाभ 1 से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा। सभी सरकारी और अशासकीय स्कूल बंद साथ में कर्मचारी भी इस छुट्टी का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी द्वारा 21 और 22 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में इंटरनेशनल ट्रेड शो और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में मोटो जी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे दर्शकों की भारी भीड़ को देखने को मिल सकती है, भीड़ के चलते किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए जिला अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि इस स्थति में बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।

वहीं पंजाब सरकार द्वारा 19 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रखा गया है। सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। त्योहारों के चलते सभी स्कूलों अवकाश रखा गया है। सभी सरकारी कार्यालय सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। गणेश चतुर्थी को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। गणेश उत्सव का त्यौहार कई राज्यों में इसे बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना मध्य प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में 1 से 2 दिनों के अवकाश घोषित किए गए है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। वही ईद ए मिलाद के शुभ अवसर पर 28 सितंबर को भी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा।