छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

Share on:

राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के 33 जिलों में झमझम तेज़ वर्षा हो रही है. और तेज़ वर्षा के कारण सर्दी का प्रकोप और ज्यादा भीषण हो गया है. जिसे देखते हुए उज्जैन और शाजापुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार (Friday) को तमाम विद्यालयों में अवकाश का ऐलान कर दिया हैं. प्रदेश के इन जिलों को छोड़कर अन्य 49 जिलों में स्कूल हर दिन की तरह ही टाइम पर पर लगेंगे.

गौरतलब है कि वर्षा के चलते दिन के टेंपरेचर में भारी गिरावट आई है. इससे सर्दी का प्रभाव और बढ़ गया है. गुरुवार (Thursday) को इंदौर (Indore) सबसे सर्द दिन रहा. यहां गुरुवार (Thursday) को दिन का टेंपरेचर 17.8 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल (Bhopal) में 19.4 डिग्री टेंपरेचर रहा. उज्जैन, धार, गुना, राजगढ़, नौगांव में भी पारा बेहद नीचे रहा. यहां 20 डिग्री के नीचे टेंपरेचर दर्ज किया गया. तेज वर्षा और खराब मौसम की वजह से उज्जैन में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों की आज से छुट्टी घोषित की गई है. शाजापुर में भी आज पांचवीं तक की छुट्टी घोषित की गई है. कलेक्टर (Collector) दिनेश जैन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. जो जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होंगे.

Also Read – अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में होगी तेज मूसलाधार बारिश, आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

प्राइवेट वेदर एजेंसी ने बताया है कि शुक्रवार (Friday) को भोपाल (Bhopal) – इंदौर, ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur) समेत प्रदेश के 33 जिलों में वर्षा होने के प्रबल आसार है. शनिवार (Saturday) से प्रदेश में फिर एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इससे फरवरी के पहले सप्ताह तक वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार (Friday) ग्वालियर (Gwalior), चंबल, भोपाल (Bhopal) और रीवा संभाग में भी कोहरा रहेगा. वहीं, भोपाल (Bhopal), रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, ग्वालियर (Gwalior), अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर, भिंड (Bhind), नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. इनके अतिरिक्त इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धाम, शाजापुर, नरसिंहपुर और जबलपुर (Jabalpur) में भी वर्षा की संभावना बानी हुई है.

Also Read – केंद्र सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का किया ऐलान