स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! MP में बनेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज

Share on:

एमपी में स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक जो भी स्टूडेंट्स मेडकिल लाइन में अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे है, उनको सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। जी हां, आपको बता दे कि एमपी में जल्द ही 10 नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे है।

नए मेडिकल कॉलेज के लिए टेंडर जारी

जानकारी के मुताबिक नए मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा टेंडर जारी किए जा चुके है। इस खबर के बाद से स्टूडेंट्स में काफी ख़ुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि ये सभी कॉलेज पीपीपी मॉडल पर तैयार किये जाएंगे।

2 हजार 600 करोड़ की लागत से होंगे तैयार

बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों को 2 हजार 600 करोड़ की लागत से प्रदेश में बनाया जाएगा। इन कॉलेजों को प्रदेश के कई जिलों में बनाया जाएगा, जिसमें कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड और मुरैना शामिल है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है।

10 से बढ़कर 25 हो जायेगी मेडिकल कॉलेज की संख्या

एमपी के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी ही खुशखबरी की बात है कि अब प्रदेश में 10 नए कॉलेज बनने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी। फिलहाल मौजूदा मेडिकल कॉलेज की सख्या 10 है, जो इस प्रकार है.. भोपाल में AIIMS और गांधी मेडिकल कॉलेज, सागर, ग्वालियर, दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर,सतना और रीवा।