Phonepe, Google pay यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अकाउंट में पैसा खत्म होने पर भी कर सकेंगे यूज

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्‍ली : ऑनलाइन भुगतान एप्प गूगल पे और फ़ोन पे ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हाँ, अब आप जल्द ही Phonepe, Google pay का इस्तेमाल क्रिडेट कार्ड की तरह कर पाएंगे. आपको बता दे कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और UPI जैसे विकल्‍पों को और बेहतर तरीके से आकर्षक बनाने के लिए गुरुवार को यह बड़ी घोषणा की है.

अगले तीन साल और RBI के गवर्नर रहेंगे शक्तिकांत दास, सरकार ने दी मंजूरी |  Zee Business Hindi

इसके अलावा गवर्नर ने यह भी कहा है कि अब यूजर्स यूपीआई (UPI) पर भी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए सभी बैंकों की ओर से उपयोगकर्ताओं को पूर्व स्‍वीकृत राशि दी जाएगी, जिसका इस्‍तेमाल आप अपने खाते में पैसे न होने पर भी कर पाएंगे.

Google pilots 'Soundpod by Google Pay' for UPI payments in India

गवर्नर दास के मुताबिक देश में तेजी से बढ़ रहे UPI लेनदेन को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसले लिए गए हैं. इस फैसले के अंतर्गत जो यूजर्स पेटीएम, Phonepe या Google pay जैसे ऐप के जरिये ऑनलाइन भुगतान करते हैं, उन्‍हें अब प्री-अप्रूव्‍ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी, जिससे उन्हें लेनदेन करने में काफी आसानी होगी.

Device Deployment Hits 1 Million for Two Straight Quarters: How Paytm  Soundbox is Fuelling Growth | Paytm Blog

हालांकि क्रेडिट कार्ड की इस राशि का इस्‍तेमाल वहीं यूजर्स कर पायेगा जिसके खाते में पैसे नहीं होंगे. वहीं क्रेडिट कार्ड की राशि बैंकों या वित्‍तीय संस्‍थान की ओर से तय होगी.