मेट्रो लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! सफर के साथ-साथ कोच में मीटिंग और पार्टी कर सकेंगे एन्जॉय

Shivani Rathore
Published on:

Delhi Metro Update : राजधानी दिल्ली में चलने वाली मेट्रो को लेकर वैसे तो आपने कई तरह के किस्से सुने होंगे परन्तु सही मायने में दिल्लीवासियों के लिए मेट्रो किसी वरदान से कम नहीं है. वहां के आने जाने वालों का काम मेट्रो के बिना संभव ही नहीं है. क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी में भी लाखों दिल्लीवासी ऐसे है जो रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते है. फिर चाहे वह आम आदमी हो, स्टूडेंट हो या ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारी, ऑफिसर्स सभी को मेट्रो का सफर बेहद पसंद आता है.

ऐसे में एक बड़ी जानकारी मेट्रो से जुड़ी सामने आ रही है, जो राजधानीवासियों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. जी हां, दरअसल, दिल्ली मेट्रो में इन दिनों एक नई शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते अब आप मेट्रो में सफर के साथ-साथ पार्टी और मीटिंग भी कर सकेंगे. आपको यह पढ़ने में जरूर अजीब लग रहा होगा परंतु यह सच है. जल्द ही मेट्रो को नई उपडेट के साथ दिल्ली में दौड़ाया जाएगा.

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मेट्रो इस तरह के बेहतर कदम उठाने जा रहा हो. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में कई तरह के सुधार किए जा चुके है. मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा मेट्रो की तरफ लोगों का ध्यान बढ़ाने के लिए NMRC एक बेहतरीन आइडिया लेकर आया है, जिसके तहत मेट्रो में अब एक नया कोच शुरू करने वाला है, जिसको लेकर मेट्रो लवर्स में भारी उत्साह नजर आ रहा है.

मेट्रो में होगा रेस्टोरेंट, पार्टी और मीटिंग रूम

आपको बता दे कि शुरू किए जा रहे इस नए कोच में आपको रेस्टोरेंट से लेकर पार्टी और मीटिंग करने की सुविधा भी दी जायेगी. यानी अब आप हफ्तेभर में एक बार पूरी फैमिली के साथ भी मेट्रो में एन्जॉय कर सकते है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस नए मेट्रो कोच का ऐलान करते हुए बताया कि इसका ट्रायल शुरू हो चुका है.