इंदौरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द चिड़ियाघर में दिखेगा जिराफ और चिंपांजी

Shivani Rathore
Updated on:

Indore Zoo Update : इंदौरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। इंदौर के चिडियांघर में अब जल्द ही आपको जिराफ और चिंपांजी नजर आने वाले है. बताया जा रहा है कि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेर और बाघ के बदले में ये दोनों जानवरों को लाने पर विचार किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही बड़े प्रयासों के बाद इंदौर के चिड़ियाघर में जेब्रा लाया गया। अब कुछ और नए जानवरों को चिड़ियाघर में लाने की तैयारी चल रही है।

Image

जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा अगले महीने तक सेंट्रल जू अथॉरिटी को इनके बारे में बताया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि ‘एनिमल एक्सचेंज’ के तहत ही जानवरों को बदलकर चिड़ियाघर में लाया जाएगा। ऐसे में चिडियांघर की रौनक दोगुना बढ़ जाएगी। क्योंकि जिराफ का अपने शहर में लाइव देखना एक सपने का सच होने से कम नहीं है। बहुत कम ही लोग इंदौर में ऐसे होंगे जिन्होंने जिराफ को लाइव देखा होगा।

Image

बता दे कि चिड़ियाघर प्रशासन साल 2020 से जेब्रा को लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। ऐसे में पिछले महीने अचानक जामनगर ने तुरंत जेब्रा भेजने की बात कही जो इंदौर के लिए काफी ख़ुशी की बात थी। हालाँकि इंदौर ने जेब्रा लेने के बदले में जामनगर को व्हाइट टाइगर दिया है। जब से इंदौर के चिड़ियाघर में ये दोनों नए प्राणी लाए गए है, जब से दर्शक काफी उत्साहित है।

Kamala Nehru Zoological Museum :इंदौर में आकर्षण का केन्द्र बने आफ्रीकन जेब्रा, जामनगर जाएंगे सफेद बाघ - Haribhoomi

जिराफ और चिंपांजी को लाने के बारे में कई चिड़ियाघर से संपर्क किया है, जिसमें हैदराबाद, कोलकाता, पटना, दिल्ली के चिड़ियाघर से फिलहाल बीतचीत चल रही है, जिसके चलते चिड़ियाघर में बड़ा सा बाड़ा भी तैयार किया जाएगा। बाड़े के लिए अधिकारियों ने जगह चिन्हित कर ली है। फिलहाल दर्शकों को इन नए प्राणियों के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।