किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जारी की गई 9वीं किस्त

Ayushi
Published on:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने आज किस्त का पैसा जारी किया है। ऐसे में आज देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 9वीं किस्त ट्रांसफर की गई है। बता दे, इस किस्त में सरकार ने 19500 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस योजना में सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9.75 करोड़ किसानों को 19,509 करोड़ रुपये की सम्मान राशि सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की. अब से कुछ दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है। इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं।

ऐसे में किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके। सरकार किसान को नई आय देने और तकनीकी देने के लिये प्रतिबद्ध है। हमने 700 करोड़ रुपये का शहद का एक्सपोर्ट किया है। कश्मीर का केसर तो विश्वप्रसिद्ध है। अब देशभर में नेफेड की दुकानों पर यह उपलब्ध होगा, इससे केसर के किसानों को फायदा मिलेगा।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम –

सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।