क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मैदान में जल्द वापसी करेंगे ऋषभ पंत, खुद शेयर किया VIDEO

Suruchi
Published on:

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि भारत के सबसे काबिल और जाने माने विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत का अब एक बार फिर से मैदान पर लौटने की तैयारी में है। हाल ही में जारी हुए वीडियो में उनको प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें 2022 में उनका बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह से घायल भी हो गए थे। इसके बाद उस चोट से लड़ रहे ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी करते दिखाई दे आ रहे हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को क्रिकेट मैदान से दूर साल भर से ज्यादा समय हो चूका है। अब एक बार फिर से फैंस को उनके मैदान में खेलते हुए देखना चाहते है।

इस जगह खेला वार्म अप मैच

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने हाल ही में अलूर में दिल्ली कैपिटल्स की और से वार्म आप मैच में भाग लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अलूर क्रिकेट स्टेडियम में दिखाई दिए थे। ऐसे में ऋषभ पंत के आईपीएल में भी खेलने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने एक बयान दिया था जिसमें कहा गया है कि ‘वह आईपीएल में खेलने को लेकर काफी उत्सुक है। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा है कि, ‘हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह आने वाले आईपीएल के लिए मौजूद रहे। ऐसे में हेड कोच ने ये भी कहा है कि वो कुछ मैच में ही हिस्सा लेंगे, सभी मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वो 14 मैचों में से अगर 10 मैच भी खेलते है, तो ये उनकी टीम के लिए बोनस की तरह काम करेगा।

ऋषभ का इंटरनेशनल करियर

विकेट किपर ऋषभ पंत ने अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2271 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक भी बना चुके है। वहीं दूसरी तरफ 30 वनडे मैच खेले है जिनमें 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 865 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने त T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 मैच खेले हैं, जिसमें 3 अर्धशतक के साथ 987 रन बनाए हैं। ऐसे में वो आखिरी बार दिसंबर 2022 में इंटरनेशनल मैच खेले थे। जिसके बाद से वो कार एक्सीडेंट में लगी बेहद गंभीर चोटों के चलते क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए है।