MP News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नौ सालों के लंबे इन्तजार के बाद सनावद से खंडवा के बीच रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से आज ‘MEMU’ (मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन पटरियों पर ट्रेन दौड़ती हुई नजर आई. बता दे कि आज से शुरू हुई इस मेमू ट्रेन को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
ट्रेन शुरू होते ही खिले यात्रियों के चेहरे
नौ सालों के बाद ट्रेन को पटरी पर दौड़ता देख यात्रियों के चेहरे खिल उठे. वहीं ट्रेन के शुभारंभ पर आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अमृता यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का 2047 तक जो विकसित भारत का सपना है, उसी कड़ी में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा इस ट्रेन के शुरू होने से आम आदमी को बड़ी सुविधा मिलेगी।
सांसद पाटिल ने दिखाई हरी झंडी
बताया जा रहा है कि लंबे इंतजार पर विराम लगाते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा और सनावद के बीच चलने जा रही ‘मेमू ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वह खुद खंडवा से ट्रेन में सफर शुरू करते हुए सनावद तक पहुंचे। उसके पश्चात् रेलवे स्टेशन पर हुए विशेष कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
लोगों को मिलेगा रोजगार
ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए सांसद पाटिल ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि ईमानदार प्रयास और तरीके से काम हो तो सफलता मिलती है। नौ साल से गेज परिवर्तन के कारण बंद पड़ी रेल लाइन सनावद तक OK है। फिलहाल एक ही फेरा मेमू रेल लगाएगी, लेकिन अगली पारी में वे लोकसभा में चयनित होकर आएंगे, तब जल्द ही चार फेरे खंडवा से सनावद के बीच में लगाएगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा गरीब लोगों को मिलेगा, क्योंकि उन्हें इससे रोजगार के कई सरे अवसर मिल सकेंगे।