15 दिन के बाद शुरू होगा ऑडिटोरियम का काम
जानकारी के मुताबिक इस ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य 15 दिन के बाद शुरू कर दिया जाएगा. निर्माण कार्य की जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में बनने जा रहे इस विशाल ऑडिटोरियम में रामायण कालीन दृश्य लगाए जाएंगे, जो आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
पर्व और उत्सव होंगे ऑडिटोरियम आयोजित
राम मंदिर में बंनने जा रहे इस ऑडिटोरियम में कई तरह के विशेष त्यौहार और उत्सव भी मनाए जायेंगे. साथ ही बाहर से आने वाले साधु-संतों के ठहरने के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे है कि राम मंदिर में निर्मित होने जा रहे इस ऑडिटोरियम का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा, जो राम भक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा.
500 व्यक्ति के रुकने की होगी व्यवस्था
इस ऑडिटोरियम में लगभग 500 व्यक्ति के रुकने की व्यवस्था रहेगी. फिलहाल ऑडोटोरियम का नक्शा बन कर तैयार हो चूका है, अगले 15 दिनों के बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. इस बात का फैसला निर्माण समिति की बैठक में लिया गया है. बता दे कि इस विशाल ऑडिटोरियम का निर्माण यूपी राजकीय निर्माण निगम की ओर से किया जाएगा.