khali in Bageshwar Dham : WWE के दिग्गज रेसलर द ग्रेट खली ने हाल ही में मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धन्यवाद दिया। साथ ही मंच पर मौजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहा।
बता दें कि, हाल ही में बुंदेलखंड में आयोजित विशाल सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में 156 जोड़ों की शादी कराई गई थी, जिसमें CM मोहन यादव और द ग्रेट खली शामिल हुए। खली ने कार्यक्रम के मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं दुनिया में घूमा हूं और कई जगह गया हूं, लेकिन यहां जो डिसिप्लिन, एक जो शक्ति, ऐसी मैंने भी कहीं अपने जीवन में नहीं देखी।
खली ने आगे कहा, “यहां एक डिसिप्लिन है, जो जहां बैठे हैं, कोई भागदौड़ नहीं है। सभी आराम से सत्संग सुन रहे है और विचार सुन रहे हैं जितने भी लोग मंच पर आ रहे हैं। मुझे बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं आज यहां आया, मेरा भी मतलब एक, जैसे बोलते हैं न कि पर्चा निकाला है।
मेरा पर्चा निकाला है कि ग्रेट खली आपको आना है। आपको बागेश्वर धाम में आना है।” साथ ही उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कोई सोच भी सकता है कि ग्रेट खली यहां पर आएंगे, लेकिन जब महाराज जी का आशीर्वाद हो, श्री प्रभु जी की कृपा हो तभी यहां पर आ सकते हैं, दर्शन कर सकते हैं।”