नीमा समाज की शानदार पहल, यूनिक हॉस्पिटल में आयोजित किया निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम

Share on:

इंदौर। कोरोना को हराना है और इंदौर को जिताना है। यह मंत्र तभी सिद्ध होगा जब हर समाज के लोंगो को वेक्सिनेशन के लिए आगे आना पड़ेगा। नीमा समाज ने समाज के लोंगो को वेक्सीन लगवाने के लिए जोरदार पहल की है। दशा नीमा समाज ने सर्व मंगला चेरीटेबल फाउंडेशन के माध्यम से दो दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम रखा है। 30 ओर 31 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक यूनिक हॉस्पिटल में समाज के लोंगो को निशुल्क टिका लगाए जाएंगे। इसके लिए अभी तक समाज के 200 से अधिक लोंगो ने टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

वैसे तो वेलसिनेशन के लिए हॉस्पिटलों में 250 रु शुल्क लिया जा रहा है। लेकिन चेरेटिबल ट्रस्ट ओर नीमा समाज के संयुक्त प्रयासों से समाज के लिए निशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। यूनिक हॉस्पिटल में पूरी व्यवस्था की गई है।

इन दिनों हमारा देश बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे दौर में कोरोना से बचना जरूरी है। इस मामले में पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, डॉ प्रमोद नीमा तथा नीलेश नीमा (डेरी) ने समाज के लोगो से अपील की है कि अगर आप अपने परिवार तथा समाजजन को इस घातक बीमारी से बचाना चाहते है तो टिका अवश्य लगाए।

चेरेटिबल ट्रस्ट के माध्यम से नीमा समाज ने समाज के लोंगो के लिए निशुल्क टीकाकरण की जो पहल की है वो वाकई सराहनीय है। अन्य समाज के लोंगो को भी ऐसी ही पहल करना चाहिए , जिससे कि समाज के अधिक से अधिक लोग टीका लगा सके और इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके।