पहली बार iPhone का शानदार ऑफर! फोन के साथ फ्री मिल रहा है इतने हजार का Apple Airpod

Ayushi
Published on:

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है इससे पहले ही भारत में ऐसी कई कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट्स पर ऑफर निकलती है। हाल ही में ऐपल ने भी अपने प्रोडक्ट्स पर एक शानदार ऑफर्स निकाला है। बताया जा रहा है कि इस ऑफर के तहत ऐपल ने अपने दो प्रोडक्ट्स iPhone 12 या 12 मिनी के खरीदने पर मुफ्त में एयरपॉड दे रही है। बता दे, कंपनी का ये ऑफर 7 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में यहीं वाला सिस्टम रहेगा पहले आओ पहले पाओ। क्योंकि iPhone 12 या iPhone 12 मिनी का लिमिटेड स्टॉक है, इसीलिए आपको ऑफर के शुरुवात में ही इन दोनों प्रोडक्ट्स लेना चाहिए। आज हम आपको डिटेल में इस ऑफर के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक, ऐपल ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर इस ऑफर के डिटेल्स को पब्लिश किया है, जिसके तहत कस्टमर्स को इन दोनों iPhone की खरीद पर ऐपल का एयरपॉड चार्जिंग केस के साथ फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं भारत में Airpods की कीमत 14,900 रुपये है इसका मतलब है कि आपको लगभग 15,000 रुपये का फायदा होगा। ये ऑफर कंपनी के केवल इंडिया स्टोर पर अवेलेबल होगा और जैसे कि हमने पहले आपको बताया ये ऑफर 4 नवंबर तक ही वैलिड होगा।

iPhone 12 की कीमत –

बता दे, भारत में iPhone 12 के 64 GB स्टोरेज मॉडल के लिए 65,900 रुपये कीमत है। साथ ही आपको इसके 128 GB स्टोरेज के लिए 70,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कंपनी ने इस फोन के 256 GB मॉडल के लिए 80,900 रुपये कीमत निर्धारित की है। कंपनी ने इस फ़ोन को अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जो कि रेड, ब्लू, पर्पल, वाइट, ग्रीन और ब्लैक कलर है। बता दे, कंपनी के स्मार्टफोन iPhone 12 मिनी का प्राइस 64 GB स्टोरेज के लिए 59,900 और 128 GB स्टोरेज के लिए 64,900 है। इसी फोन के 256 GB स्टोरेज के लिए आपको 74,900 रुपये चुकाने पड़ेंगे। iPhone 12 मिनी भी आपको iPhone 12 के ही कलर ऑप्शन में मिलेगा।