‘Education For Life’ और ‘Life for education’ का हो रहा शानदार आयोजन, जाने डिटेल

Rishabh
Published on:

“ Education is not just about going to school and getting a degree. It’s about widening your knowledge and absorbing the truth about life.” ये विचार है शकुंतला देवी जी का और इससे प्रेरित होकर आशा भाटिया जो शिक्षाविद्, लेखक, साथ ही एक कॉउंसलर और पेरेंटिंग कोच भी है और इनके साथ मीनल गवलानी जो कि एक लाइफ कोच और माइंडसेट मेंटर के साथ Choithram International और IB world school में PYP कॉर्डिनेटर भी है। दोनों महिलाओं ने मिलकर “Education for life” और “Life for education” पर एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन इस महीने के 6 तारीख़ को आयोजित किया जा रहा है, इस सेशन में वो इन दोनों टॉपिक्स पर अपने विचार रखेंगे।

बता दें कि इस ऑनलाइन सेशन में आप सोशल मिडिया प्लेटफार्म Facebook के लाइव माध्यम से जुड़ सकते है, साथ ही Ghamasan.com जोकि इस सेशन के Youtube पार्टनर है वहां जाकर भी इस सेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस सेशन का आयोजन 6 जून रविवार शाम 5 बजे रखा गया है और टॉकिंग फ्रेंड्स के बेनर तले इसका आयोजन किया जा रहा है जहां आप पढाई से और जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।