आदित्य बिरला ग्रुप की,46 बिलियन यूएस डॉलर की फ्लैगशिप कम्पनी, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को इसके नागदा एसडीएफ प्लांट के लिए वर्ष 2021 हेतु भारत के ‘इकोनॉमिक टाइम्स प्रॉमिसिंग प्लांट्स’ का पुरस्कार प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि इकोनॉमिक टाइम्स प्रॉमिसिंग प्लांट्स 2021, ईटी (इकोनॉमिक टाइम्स) एज का अभियान है। इसे मशीनिस्ट मैगज़ीन तथा ईटी पॉलीमर्स मैगज़ीन द्वारा साथ मिलकर प्रारम्भ किया गया है। इसका उद्देश्य ऐसे प्लांट्स/फैक्ट्रीज को पहचान व सम्मान देना और हाइलाइट करना है जिन्होंने न केवल उत्कृष्टता की सीढ़ियां चढ़ी हैं बल्कि वे देश में अपने समकक्षों और अन्य उद्योगों के समक्ष प्रेरणास्रोत के रूप में भी उभरकर आये हैं। और सबसे बड़ी बात यह कि ये सभी ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में काम कर रहे हैं।
पुरस्कार के लिए तय एडिटोरियल टीम ने प्लांट के आस पास मौजूद समुदाय में पर्यावरण से जुड़े तथा सामाजिक मुद्दों के प्रति, नागदा के एसएफडी प्लांट की दृढ़ प्रतिबद्धता पर गौर किया। इसके साथ ही इस प्लांट को उत्कृष्ट जल प्रबंधन, ज़ीरो-लिक्विड डिस्चार्ज के लिए ली गई शपथ, नागदा में अस्पताल/स्कूल्स व अन्य विकास सम्बन्धी इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के जरिये सस्टेनिबिलिटी तथा सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्धता आदि जैसे पहलुओं के लिए भी परखा गया।
30 जुलाई, 2021 को सम्पन्न एक वर्चुअल समारोह में इस पुरस्कार को प्राप्त करते हुए, दिलीप गौर, मैनेजिंग डायरेक्टर, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज ने इस पुरस्कार को नागदा एसएफडी प्लांट के सभी कर्मचारियों तथा हितग्राहियों को समर्पित किया। गौर ने कहा-*’यह पुरस्कार, सस्टेनिबिलिटी, जल प्रबंधन में उत्कृष्टता, ज़ीरो-लिक्विड डिस्चार्ज हेतु ली गई हमारी शपथ और सबसे बढ़कर, सबके उन्नत जीवन हेतु, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जरिये नागदा के सामाजिक -आर्थिक विकास हेतु हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को पहचान दिलाता है।’ उल्लेखनीय है कि भारत की स्वतंत्रता के 10 दिनों बाद निगमित, ग्रेसिम ‘मेक इन इंडिया’ की सफल गाथाओं के अग्रणियों में से एक रही है।