फिर गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 24 घंटे में सामने आए 1.86 लाख नए मामले

Mohit
Published on:
corona-

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 1,86,163 मामले सामने आए हैं. पिछले 44 दिनों में यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है. लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी कम नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा तीन हजार के पार सामने आया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौत के आंकड़े में पहले नंबर पर कर्नाटक है. यहाँ अब तक सबसे ज्यादा मौत सामने आई है. हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहा है. सोमवार को पहली बार दो लाख से कम मामले सामने आए थे. पिछली बार 13 अप्रैल को सबसे कम 1,85,295 मामले सामने आए थे.

जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान  कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा. यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई.