कोरोना से जंग हारे महात्मा गांधी के परपोते, 66 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Akanksha
Published on:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते सतीश धुपेलिया परपोते ने कोरोना महामारी के चलते दम तोड़ दिया है. 66 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जानकारी के मुताबिक, सतीश दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी थे. उनके परिवार से मिली जानकारी मुताबिक़, वे निमोनिया से भी पीड़ित थे. जबकि हाल ही में उन्हें कोरोना हुआ था और 22 नवंबर को उनका निधन हो गया. सतीश के परिवार में दो बहनें उमा और कीर्ति मेनन हैं जो कि दक्षिण अफ्रीका में ही रहती हैं.

दुनिया में कोरोना की स्थिति…

ताज़ा जानकारी की माने तो दुनियाभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4.87 लाख नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ दुनियाभर में अब तक करीब 6 करोड़ लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पूरी दुनिया में इस वायरस से लगभग 14 लाख लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं, वहीं अब तक 3 करोड़ 75 लाख से अधिक लोगों ने इस वायरस से ज़ंग जीती है.

भारत में कोरोना की स्थिति…

वहीं भारत में कोरोना की बात करें तो त्यौहारी सीजन के बाद एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ़्तार भारत में तेज़ कर दी है. देश में 45 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा इसके साथ 91 लाख से अधिक हो गया है. वहीं नई 501 मौतों के साथ अब तक करीब एक लाख 35 हजार लोग इससे अपनी जान गंवा बैठे हैं.