नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक और यादगार प्रदर्शन के बाद आज भारतीय एथलीट दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर पदक विजेताओं का शानदार भव्य किया गया साथ ही स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भी जोरदार स्वागत हुआ। बजरंग पूनिया, दीपक पुनिया, लवलीना बोरगोहेन, रवि दहिया का भी स्वागत किया गया। वहीं टोक्यो से वतन लौटने वालों में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, पुरुष हॉकी टीम के अलावा कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
आपको बता दें कि, पदक विजेता एयरपोर्ट से दिल्ली स्थित अशोका होटल जाएंगे, जहां उन्हें एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू होंगे। वहीं ओलंपिक में अपने प्रदर्शन पर एथलीट संदीप कुमार ने कहा कि देश सभी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान दे रहा है और इस बार टोक्यो ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले तक कड़ी टक्कर देकर भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत बहुत कुछ करके दिखाएगा।
Family members & friends of #TokyoOlympics silver medalist wrestler Ravi Dahiya gather to welcome him at Delhi airport
"Residents of our village are very happy. Moments like this are very rare," says Rakesh Dahiya, father of Ravi Dahiya pic.twitter.com/oW6E21PaJn
— ANI (@ANI) August 9, 2021
साथ ही रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। रवि दहिया के पिता राकेश दहिया ने कहा कि, ‘हमारे गांव के निवासी बहुत खुश हैं। ऐसे क्षण बहुत कम होते हैं।’ वहीं चैम्पियंस के इंडिया आने पर ही बैंड बाजे पर ‘ये मेरा इंडिया….’ गाना बजाकर उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर जोर शोर से जश्न मनाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया के स्वागत के लिए उनके समर्थक और परिवारजन एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए।
Indian athletics team returns from #TokyoOlympics to Delhi. India finished the quadrennial event with their highest medal count (1 gold, 2 silver, 4 bronze)
Pic source: SAIMedia Twitter pic.twitter.com/YYpTxA6w6D
— ANI (@ANI) August 9, 2021
वहीं आपको बता दें कि, स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया (साई) की तरफ से पहले मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से अब इसे अशोका होटल में आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी और भारत सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे।