इंदौर में हजारों बजरंग दल कार्यकर्ताओं के एकत्रीकरण के साथ निकलेगी भव्य शौर्य यात्रा

Share on:

इंदौर : विहिप् के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जनवरी में मंदिर में भगवान श्री रामलला स्थापित होंगे।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संपूर्ण भारत के प्रत्येक प्रांत में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है
इसी के चलते इंदौर में 17 सितंबर को मालवा प्रांत के 28 जिलों से निकलने वाली यात्रा का इंदौर में वृहद एकत्रीकरण होगा जिसमें हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे यात्रा को सभा के रूप में दशहरा मैदान से प्रारंभ किया जाएगा जिसमें विहिप् के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय आलोक कुमार जी संबोधित करेंगे।

यात्रा में 1000 से अधिक चार पहिया एवं 10000 से अधिक दो पहिया वाहन यात्रा में रहने वाले हैं यात्रा में महापुरुषों पर आधारित झांकियां रहेगी।
यात्रा मार्ग में जिन महापुरुषों एवं क्रांतिकारी की प्रतिमा लगी है उन्हें नमन कर यात्रा आगे बड़ेगी।

यात्रा दशहरा मैदान अन्नपूर्णा से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप प्रतिमा चौराहा गंगवाल बस स्टैंड ,भगत सिंह प्रतिमा राज मोहल्ला से जवाहर मार्ग गुरुद्वारा, अहिल्या प्रतिमा राजवाड़ा होते हुए किशनपुरापुल,नगर निगम चौराहा ,चिकमगलूर चौराहा श्रम शिविर से बलिनाथ प्रतिमा मालवा मिल चौराहे की तरफ प्रस्थान करेगी मालवा मिल से वीर सावरकर प्रतिमा ,जंजीर वाला चौराहा ,अंबेडकर प्रतिमा, गीता भवन चौराहा होते हुए ,बीआरटीएस रोड से शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन होगा।

10 सितंबर को इंदौर के सभी प्रखंड स्तर पर चारों जिलो की भव्य सौर्य जागरण यात्रा भी निकाली जाएगी।