इंतजार हुआ खत्म… Bigg Boss सीजन 16 को आज अपना विनर मिल जाएगा. टीवी के बेहद पॉपुलर और हिट रियलिटी शो का आज ग्रैंड फिनाले है. बिग बॉस 16 के फिनाले को जबरदस्त बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. धुआंधार अंदाज में Bigg Boss 16 के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा. हर कोई ये जानने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है कि आखिरकार इस बार ये चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी।
टॉप 5 में पहुंचे ये Contestants
View this post on Instagram
Bigg Boss के फिनाले में पहुंचने के लिए सभी Contestants ने कठिन परिश्रम किया था. लेकिन टॉप में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम ही अपनी जगह बना पाए हैं. इन टॉप 5 में से किसी एक के सिर विनर का ताज सजेगा. अब कौन विनर होगा, ये जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.
कौन मारेगा बाजी?
And the winner is Priyankaaaaaaaaaaaaaaaa 🏆🎉🎉The history is going to repeat
Unstoppable lady💪#PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit #PriyankaIsTheBoss #PriyankaChaharChoudhary𓃵 #BiggBoss #Biggboss16 #BiggBoss16Finale #BiggBoss16promo pic.twitter.com/ABz66vH9Ue— Priyanka Chahar Choudhary FC (@_PCCFC) February 11, 2023
Bigg Boss का ग्रैंड फिनाले इस वक्त लाइमलाइट में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर प्रशंसक अपने अपने पसंदीदा Contestants का जमकर समर्थन कर रहे हैं. सोशल मीडिया चलन की मानें तो फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के मध्य होने वाली है. प्रियंका और शिव सीजन 16 के सबसे स्ट्रांग प्लेयर्स हैं. इन दोनों प्रतियोगी शुरुआत से ही दिल और दिमाग से गेम खेलते नज़र आए हैं. प्रियंका और शिव दोनों ने ही हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर बुलंद आवाज में हर मसला उठाया है. दोनों के खेल को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. ट्रॉफी जीतने की रेस में प्रियंका और शिव एक दूसरे को तगड़ी टक्कर देते नज़र आएं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक बिग बॉस का विनर बनेगा.
क्या प्रियंका देंगी शिव को मात?
#PriyankaChaharChoudhary vs #ShivThakare
Who's Winning The 🏆?
Retweet – priyanka 🔁
Like – shiv ♥️#BiggBoss16Finale #BiggBoss16 #PriyankaPaltan #ShivKiSena pic.twitter.com/xy2d8BMSYo— тαяυη sнαямα♚ (@TheTarunSharmaa) February 11, 2023
वहीं, फिनाले से पहले प्रियंका चाहर चौधरी के फैन क्लब पर उनकी एक तस्वीर साझा की जा रही है, जिसमें सलमान खान उन्हें विजेता घोषित करते दिख रहे हैं. हालांकि, ये एक एडिट की हुई फोटो है, जिसे प्रियंका के फैन क्लब पर साझा किया जा रहा है. सोशल मीडिया चलन की मानें तो प्रियंका शिव को मात देकर बिग बॉस सीजन 16 की विजेता बन सकती हैं.
everything is about
Priyanka Priyanka Priyanka#BiggBoss16Finale#PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/qZ6Sk3pvr9— Fukra Insaan Fan page (@pcc_chaudhary) February 11, 2023
प्रियंका को केवल उनके फैंस का ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स का भी समर्थन मिल रहा है. अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, देवोलीना भट्टाचार्जी सहित कई सेलेब्स ने प्रियंका को बिग बॉस 16 का विजेता बता दिया है. हालांकि, अब बिग बॉस 16 का विजेता कौन होगा, ये जानने के लिए आपको शाम तक का इंतजार करना होगा.
कब और कहां देखें बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले?
Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. आप वूट ऐप पर भी शो के फिनाले का आनंद उठा सकते हैं. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले बेहद ही ज्यादा ग्रैंड होने वाला है. पांचों फाइनलिस्ट के अतिरिक्त घर से आउट हो चुके कंटेस्टेंट्स भी अपनी शानदार और दमदार परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे. वैसे आप किस कंटेस्टेंट को विजेता बनते देखना चाहते हैं?