आचार्य सुधांशु की पादूका पूजन, सामूहिक मंत्र जाप एवं सत्संग का इंदौर में भव्य आयोजन

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर में पूज्य गुरूवर आचार्य सुधांशुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन,इंदौर मंडल के तत्वाधान में दिनांक 09 जुलाई, 2023 (रविवार) को प्रातः 9.00 बजे से स्थानीय रामकृष्ण बाग, टिम्बर मार्केट के सामने, धार रोड, इंदौर पर ‘‘पादूका पूजन एवं सामूहिक मंत्र जाप’’ का आयोजन रखा गया है।

इस अवसर पर मिशन परिवार के सदस्यों द्वारा सदगुरू की पादुका एवं चित्र के पूजन के साथ-साथ भजन, सत्संग, संकीर्तन देश एवं प्रदेश में खुशहाली एवं उन्नति के लिए सामुहिक मंत्र जाप/प्रार्थना एवं महाआरती की जावेंगी, पश्चात में प्रसादी के साथ आयोजन सम्पन्न होगा।