ओडिशा के बाद हरियाणा में सख्त हुई सरकार, 3 मई से सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित

Share on:

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने अब राज्य में तीन मई से 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए दी है. गौरतलब है कि हरियाणा में लगतार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें भी दिनों दिन तेजी से बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए अब सरकार ने बड़ा फैसला किया है.