बॉलीवुड के जाने माने कलाकार गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने बॉलीवुड में एंट्री (Bollywood Film) लो मैं आया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बाद में उनकी पहचान एक सफल भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) के तौर पर बन गई. विनय अभी तक इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दे चुके हैं। विनय को भोजपुरी फिल्मों का गोविंदा (Govinda) भी कहा जाता है।
रियल मामा -भांजे की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहले भी नज़र आ चुकी है –
इस रियल मामा गोविंदा (Govinda) भांजा (विनय) की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर आमदनी अठन्नी खर्चा रुपिया कॉमेडी मूवी पहले देखा जा चुका है और दर्शकों को ने पसंद भी किया था।
करीना कपूर के साथ करना चाहते है काम –
विनय ने कुछ दिन पहले अपने फेन्स से अपने सीक्रेट भी शेयर किया था जहाँ उन्होंने बताया था कि वो करीना कपूर खान के बहुत बड़े फैन और उनके साथ एक रोमांटिक मूवी भी करना चाहते हैं। इसी के साथ साथ उन्होंने करीना कपूर खान को बॉलीवुड की परफेक्ट एक्ट्रेस बताते हुए कहा था कि मेरे हिसाब से उनमें वो सभी टैलेंट है जो एक एक्ट्रेस में होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर पहला भोजपुरी एक्टर बने सबके फेवरेट –
विनय सोशल मीडिया पर हमेशा से ही काफ़ी एक्टीवे रहते हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स से लेकर अपनी फेमिली के साथ गुज़ारे अच्छे पल्लों को अपने फैन के साथ शेयर करते है जो लोगों को काफ़ी पसंद भी आता है। इसी के साथ साथ विनय Koo पर अगस्त से जुड़े थे मेहज एक महीने में सभी के पहली पसंद बन गए। फिलहाल विनय के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, विनय अभी अपनी भोजपुरी मूवी भोजपुरी में दम बा और तेरी आँखों में वो जादू है में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) के साथ नज़र आने वाले है।