राज्यपाल ने इंदौर जिले को किया सम्मानित, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर लक्ष्य से अधिक राशि की एकत्रित

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इन्दौर जिले ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर मध्यप्रदेश शासन के गृह (सामान्य) विभाग भोपाल द्वारा दिये गये निर्धारित लक्ष्य राशि से अधिक राशि एकत्रित की है। विगत 17 जुलाई 2023 को राज्यपाल मंगूभाई पटेल की अध्यक्षता में राजभवन, भोपाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें इन्दौर जिला कलेक्टरडॉ. इलैया राजा टी की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इन्दौर कर्नल करतार सिंह सिरोही ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से इन्दौर जिले का प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी प्राप्त की। कर्नल सिरोही ने यह प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी आज 28 जुलाई 2023 को इन्दौर जिला कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी को सौपी।

साथ ही उन्होनें शहर के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक राशि का योगदान दें ताकि पूर्व सैनिकों, वीर नारियाँ एवं उनके आश्रितों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकें।