सरकार का बड़ा फैसला, स्कूल जाने पर अब हर लड़की को मिलेंगे 100 रुपए!

Ayushi
Published on:
School Student

अकसर अपने सुना होगा लड़कियों को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता हैं। क्योंकि अक्सर गांव में लड़कियों को पढ़ने नहीं दिया जाता है और अगर पढ़ने भी दिया जाए तो वहां का माहौल ऐसा रहता है कि वह खुद नहीं पद पाते हैं। लेकिन अभी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दे, असम की सरकार ने लड़कियों की पढ़ाई को लेकर बढावा देने के लिए एक बहुत अच्‍छा फैसला लिया है। इस फैसले को सोशल मीडिया पर भी सहराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर मीम्स वायरल होने लग गए है।

बता दे, सरकार ने ये फैसला लिया है कि असम में स्कूल जाने वाली हर छात्रा को कक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 100 रुपये दिएजाएंगे। इसको लेकर असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है। आगे उन्होंने कहा वर्तमान महीने के अंत तक 100 रुपये प्रतिदिन की योजना शुरू की जाएगी। यही नहीं, राज्य सरकार, 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास होने वाली छात्राओं को प्रज्ञान भारती योजना के तहत 22,000 दोपहिया वाहन वितरित कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस योजना पर 144.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार उन सभी छात्राओं को स्कूटर मुहैया कराएगी, जो राज्य बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं।  भले ही यह संख्या एक लाख के पार हो जाए. 2018 और 2019 में प्रथम श्रेणी में कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को भी स्कूटर प्रदान किए जाएंगे।इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्राओं के बैंक खातों में जनवरी के आखिरी में 1,500 रुपये और 2,000 रुपये जमा किए जाएंगे। इस राशि की मदद से बच्चे किताब और अन्य अध्ययन सामग्री आदि की खरीदारी सकते हैं।