सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक सहित इन ऐप्स पर बैन रहेगा जारी

Ayushi
Published on:
tiktok

चीन को जोरदार झटका देते हुए भारत ने पिछले दिनों उसके सबसे बड़े मोबाइल एप टिक-टॉक सहित कई एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद ही अमेरिका ने भी इस ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि टिकटॉक सहित अन्य सभी ऐप्स पर बैन जारी रहेगा इसे अभी हटाया नहीं जाएगा। जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने सभी ऐप को इस बारे में नोटिस भेजा है। जिसको लेकर एक सूत्र ने एक मामले में पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री ने ब्लॉक्ड ऐप्स के जवाबों की समीक्षा करने के बाद नोटिस भेजा है।

वहीं टिकटॉक ने संपर्क किए जाने पर सरकार से नोटिस मिलने की पुष्टि की है। इसके अलावा टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने बताया है कि हम नोटिस का मूल्यांकन कर रहे हैं और उचित रूप में इसका जवाब देंगे। भारत सरकार के द्वारा 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिकटॉक पहली कंपनियों में से एक थी। हम लगातार स्थानीय कानूनों व नियमों का पालन करने का प्रयास करते हैं और सरकार की किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं।

हमारे सभी यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गौरतलब है कि भारत ने 2 सितंबर को चीन के ख़िलाफ़ डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप्‍स प्रतिबंधित कर दिए थे। वहीं इससे पहले भारत ने 29 जून को चीन को जोरदार झटका दिया था। भारत ने टिकटॉक सहित 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया था। भारत ने यह कदम 15 जून को गलवान में भारत-चीन की सेना के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद उठाया था। भारत ने इसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्‍स प्रतिबंधित किए थे। इस तरह भारत 15 जून से अब तक चीन के कुल 224 एप्स को प्रतिबंधित कर चुका है।