सरकार का बड़ा एलान, हाईवे पर चलने वाले वाहनों की हुई बल्ले-बल्ले, इतना घट गया टोल टैक्स, जानें नए रेट

Share on:

Toll Tax New Rules: यदि अक्सर आप भी हाईवे का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी खुशखबरी वाली है। दरअसल, सरकार द्वारा हाल ही में ऐलान करते हुए कुछ रूट पर टोल टैक्स में छूट दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) समय-समय पर टोल टैक्स से जुड़े नियमों में परिवर्तन करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में खबर आ रही है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टोल टैक्स में कमी की गई है, यानी कि अब हाईवे पर चलने वाले वाहनों को पहले की अपेक्षा कम टोल टैक्स का पैसा देना होगा।

बता दें कि NHAI ने अपने टोल टैक्स के रेट में काफी हद तक कटौती कर दी है, जिसका लाभ दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों को मिलने वाला है जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हाल ही में panipat-rohtak नेशनल पर आवागमन करने वाले वाहनों को टैक्स में छूट दी है। अपने नोटिफिकेशन में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बताया गया है कि फिलहाल डाहर गांव स्थित टोल प्लाजा पर रेट कम किए गए हैं।

Also Read: अगले दो दिन तक गरज-चमक के साथ इन 8 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि नए रेट को 26 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा रेट में बढ़ोतरी की गई थी जिसे अब हटाया गया है। जहां पहले आपको इन हाईवे पर चलने के लिए एक तरफ के लिए ₹100 से 155 रुपए खर्च करना पढ़ते थे, वहीं अब एक तरफ का 60 तो दूसरी तरफ का ₹90 लगेगा। ये रेट छोटे वाहनों के लिए लागू है।

जब की बात की जाए कमर्शियल वाहन की दो पहले इस रूट पर व्यवसायिक वाहन और मिनी बस को एक साइड के 160 दोनों तरफ का ₹235 देना होते थे। जिसे अब गटाकर एक तरफ का 100 और दोनों तरफ के ₹150 कर दिया गया है। इसके अलावा बस और ट्रक चालकों को पहले एक तरफ 320 दोनों तरफ ₹480 देना पढ़ते थे, जिन्हें घटाकर अब 205 और 310 कर दिया गया है। सरकार के इस ऐलान के बाद रोजाना हजारों वाहन चालकों को फायदा होने वाला है।