देश के हर शख्स का सपना होता है कि जब भी पढ़ाई के बाद उसकी नौकरी लगे तो वह सरकारी हो. क्योंकि प्राइवेट नौकरी तो आसानी से हर किसी को मिल जाती है परन्तु सरकारी नौकरी के बारे में सोचना एक सपना होता है. क्योंकि यह नौकरी लगने से लेकर बुढ़ापे तक का सहारा हो जाती है, जिसके बाद आपको किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता। आप अपने सोचे हुए हर कार्य को पूरा कर सकते है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का मन बना रहे है या सरकारी नौकरी अभी भी करते है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है.
दरसअल, आपने देखा होगा सरकारी नौकरी करने वाले अधिकतर मीटिंग्स के दौरान सभी कर्मचारी चाय की चुस्कियों के साथ नाश्ते में समोसे -कचौड़ी और जलेबी के मजे लेते है. लेकिन अब ये मजा कोई भी कर्मचारी नहीं ले पायेगा। बता दे कि हाल ही में सरकारी मीटिंग्स में मिलने वाले नाश्ते के मेन्यू को चेंज कर दिया गया है, जिसके सन्दर्भ में एक विभागीय परिपत्र भी जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चारो ओर इस नए मेन्यू की चर्चाएं हो रही है.
जानकारी के मुताबिक भजनलाल सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा नए मेन्यू के हिसाब से अब सरकारी मीटिंग्स में नाश्ता सर्व किया जाएगा, जिसमें समोसा, कचौड़ी और जलेबी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. इसकी जगह पर सिर्फ रोस्टेड आइटम्स ही नाश्ते में परोसे जायेंगे.
नाश्ते में मिलेंगे रोस्टेड आइट
गौरतलब है कि आज के समय में बिगड़ती हुई सेहत ने सभी को चिंतित कर रखा है, जिसके पीछे की ख़ास वजह बाहर का तला-भुना नाश्ता. इसी को देखते हुए नाश्ते के मैन्यू में बदलाव किये गए है और अब मीटिंग्स में रोस्टेड चना, मूंगफली, मखाने और मल्टी ग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट्स सर्व किये जायेंगे. इसे लेकर ऑर्डर जारी हो चूका हैं.
पानी को लेकर भी गए नियम लागू
भजनलाल सरकार के द्वारा सिर्फ नाश्ते के मैन्यू में ही नहीं बल्कि पानी के नियम में भी बदलाव के दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. जिसके अंतर्गत अब प्लास्टिक की बोतल की जगह कांच के गिलास और बोतल में पानी दिया जाएगा.