लहसुन के दामों को लेकर आंदोलनरत किसानों से घबराई सरकार, सांसद कार्यालय पर होगा प्रदर्शन

Share on:

इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले लहसुन के उचित मूल्य दिलाने तथा प्याज, सोयाबीन की भावांतर राशि के भुगतान की मांग सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन से घबराकर आखिरकार सरकार भी हरकत में आ गई है । शुक्रवार को जहां मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की ,वही उद्यानिकी विभाग के अपर सचिव जेएन कंसोटिया ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी मंडियों में लहसुन सहित किसानों की उपज उचित मूल्य पर खरीदी जाए ,ऐसी व्यवस्था करें, तथा मंडियों में गेंडिंग की व्यवस्था भी की जाए ।

संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने कहा कि ग्रेडिंग से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। सरकार आंदोलन के बाद चेतती है समस्या का एकमात्र समाधान किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिया जाए और यदि वह नहीं मिलता है तो सरकार भावांतर राशि देकर उसकी भरपाई करें। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठन लगातार लहसुन के दाम दिलाने ,प्याज और सोयाबीन की भाव अंतर राशि का भुगतान करने ,186 किसानों का बकाया पौने तीन करोड़ रुपए का भुगतान करने तथा भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग सहित अन्य किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन रत है । इस आंदोलन के दबाव में सरकार अब हरकत में आ गई है ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में एक उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने की व्यवस्था की जाए । साथ ही लहसुन जिन राज्यों में अधिक उपयोग होता है उन राज्यों में राज्य सरकार का प्रतिनिधि मंडल भेज कर किसानों का लहसुन वहां बेचने की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर उद्यानिकी विभाग के अवर सचिव जेएन कंसोटिया ने भी प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मंडी बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों को लिखित निर्देश दिए हैं कि वे लहसुन के दामों को लेकर किसानों के असंतोष को दूर करने का प्रयास करें।

Also Read – Ujjain : महाकाल राजा के आगे भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल के शाही ठाठ, कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने Twiter पर लगाई what

13 सितंबर को सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर किसान करेंगे प्रदर्शन, सांसद से करेंगे सवाल

संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री एवं बबलू जाधव ने बताया कि लगातार हो रहे किसान आंदोलन से सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर सक्रिय जरूर हुई है, लेकिन अभी भी समस्या जस की तस है । इसलिए मोर्चे ने किसान आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है । इसी के तहत 13 सितंबर मंगलवार को किसान सांसदशंकर लालवानी के कार्यालय पर एकत्रित होंगे और प्रदर्शन कर उनसे जवाब मांगेगे कि 2 माह पूर्व आप ने किसानों को भ्रमित करते हुए कहा था कि लहसुन का निर्यात चालू कर दिया गया है लेकिन अभी तक इस संबंध में कहीं कोई हरकत नहीं है इसी के साथ किसान अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर भी सांसद लालवानी से जवाब चाहेंगे ।