MP News : दागी आबकारी सहायक आयुक्त की पोस्टिंग की तैयारी में सरकार, इंदौर में 70 करोड़ रूपये के घोटाले के हैं आरोपी

Share on:

मध्यप्रदेश सरकार कई विवादित पोस्टिंग के बाद अब एक और पोस्टिंग की तैयारी कर रही है। बता दें बीते दिनों चुबंन वाले डाक्टर के नाम से जाने वाले डॉक्टर राजू नदारियां की मुख्यमंत्री कार्यालय में पोस्टिंग की गई थी। हालांकि बाद मे फैसला बदल दिया था। दरअसल अब सरकार घोटाले के आरोपी आबकारी सहायक आयुक्त संजय दुबे को जबलपुर में पोस्टिंग करवाने में जुट गए है। प्रमुख सचिव की विदाई के बाद जद्दोजहत में लग गए है।

70 करोड़ के घोटाले के हैं आरोपी
आपको बता दें संजीव दुबे साल 2015 में इंदौर में 42 करोड़ रूपये के घोटाले के मामले में सस्पेंड हो गए थे। वहीं जब राजेंद्र गुप्ता ने आरटीआई दायर की तो पता चला वह 70 करोड़ रूपये का था। बता दें 2015.16 के शुरूआत में यह घोटाला 3.72 करोड़ था बाद में यही बढ़कर 5 करोड़ का हो गया। वहीं 2017.18 के के बाद में यह 70 करोड़ का हो गया । इस तरह कुल कई दाग लगे।

हाईकोर्ट में विभागीय जांच बंद करने की दायर की थी HC में याचिका
वही संजीव दुबे ने इस मामले में हाईकोर्ट में अधूरी जानकारी देते हुए विभागीय जांच खत्म करने की याचिका दायर की थी। उन्होनें बताया था कि अन्य अधिकारियों पर दायर विभागीय जांच खत्म कर दी गई , लेकिन मुझे टारगेट किया जा रहा है। दुबे ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि मेरे से 23 करोड़ की रिकवरी करा ली गई है अब केस को बंद करना चाहिए । हालांकि विभागीय जांच को लेकर हाईकोर्ट ने दखल देने से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया था।