राजस्थान में सियासी भूचाल के बीच महाराष्ट्र सरकार अलर्ट, उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार

Akanksha
Published on:
sharad pawar

 

मुंबई: मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में आए सियासी भूचाल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट हो गई है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की है। दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर चर्चा हुई। साथ ही महाराष्ट्र में अहम ब्यूरोक्रेटिक नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई है।

असल में, शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से 6 जुलाई को भी मुलाकात की थी। कहा जा रहा था कि एनसीपी और शिवसेना के बीच मुंबई में आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर कुछ तकरार है। महाराष्ट्र में चूंकि गृह मंत्रालय एनसीपी के पास है, ऐसे में मुंबई में आला पुलिस अधिकारियों के तबादलों के सारे फैसले गृह मंत्री अनिल देशमुख ले रहे हैं।

शिवसेना चाहती है कि किसी भी तरह के तबादले की जानकारी उनके पास होनी चाहिए। शरद पवार से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट ने भी उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।

दिलचस्प बात ये है कि शिवासेना के मुखपत्र समाना के कार्यकारी संपादक संजय राउत से शरद पवार अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टियों के बीच और अधिक बातचीत करते रहने की जरूरत है।

इधर, राजस्थान में डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव कम करने के लिए मंगलवार सुबह मीटिंग बुलाई है जिसमें पायलट भी आमंत्रित हैं। हालांकि सचिन पायलट ने मीटिंग में जाने से इनकार किया है।