जीएसटी रिटर्न (GST Return) जांचने के लिए थर्ड पार्टी को हायर करने की तैयारी में भारत सरकार, टैक्स एडवाइजरी कमेटी (Tax Advisory Committee) भी होगी गठित

Suruchi
Updated on:

GST Return: केंद्रीय जीएसटी(CGST), एक्साइज और कस्टम्स के चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने बजट पूर्व संध्या पर इंदौर में उद्योगपतियों, कर सलाहकारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चर्चा कर समस्याएं जानी। टैक्स राजस्व बढ़ाने व उद्योगपतियों की समस्याएं सुलझाने को लेकर विचार-विमर्श किया। किसी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट संबंधी समस्या बताई तो किसी ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन की मांग की, किसी ने ऑनलाइन आ रही समस्या बताई। चीफ कमिश्नर ने टैक्स एडवाइजरी कमेटी का गठन करने की घोषणा की, जिसमें इंदौर से भी उद्योगपतियों, कर सलाहकारों और सीए को स्थान दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन, नोटिस से जुड़ी परेशानियों का भी जिक्र किया

नकली इनवॉइस के बारे में कहा कई बार सभी कागजात पूरे होने के बाद भी करदाताओं की जांच करना पड़ती है, क्योंकि बाजार में कई नकली इनवॉइस हैं, जो कर चोरी का साधन बन रहे। देश में कई महीनों से जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ पर अटका है, जिसे अब प्रत्येक माह 2.5 लाख करोड़ रुपए तक ले जाना है। इसके लिए जरूरी है टैक्स ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा हो और बिना नोटिस भेजे हो। इस मौके पर एआईएमपी और अन्य टैक्स एसोसिएशन ने भी अपनी बात रखी। एआईएमपी ने रजिस्ट्रेशन संबंधी परेशानी, नोटिस की जगह केवल पत्र भेजे जाने और निराधार नोटिस की समस्या उठाई। अध्यक्षता एआईएमपी अध्यक्ष योगेश मेहता ने की। 150 से ज्यादा उद्योगपति और कर सलाहकार मौजूद थे।

इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्रिएटिविटी आर्गेनाइजेशन यू एस ए, इंडिया के डॉ विजय कुमार सालवीय ने स्टार्ट अप और नए बिजनेस को सफल बनाने हेतू, आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) को सफल हेतु सीजीएसटी(CGST), जीएसटी(GST), कस्टम ड्यूटी(Custom Duty) और एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) छूट की बात कही। जिससे नए बिजनेस कर रहे लोगो को इंपोर्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन और व्यापार में आसानी हो।

डॉ विजय कुमार सालवीय ने कहा कि वह विभाग की एडवाइजरी बोर्ड के लिए कार्य करेंगे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा विभाग की समस्याओं का निपटान करेंगे, ऑनलाइन पोर्टल से व्यापारी की समस्या एवं विभाग के कार्यों में गति लायेंगे, सरकार के पास टैक्स अधिक से अधिक आए उसके लिए कार्य करेंगे, ट्रांसपोर्ट के समय अलग अलग समान और उत्पादों को पहचाना जाए इसके लिए सिस्टम बनाने के लिए मदद करेंगे। चीफ कमिश्नर ने डा विजय कुमार सालवीय को ऑफिस आने का न्योता दिया।

Source : PR 

Also Read – Budget Speech LIVE: सुपर स्पीड से भागेगी भारतीय रेल, मिले 2.4 लाख करोड़, 75 हजार नई भर्तियां