सरकारी नौकरी: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Shraddha Pancholi
Published on:

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की है। परीक्षा शुरू होने से 3 सप्ताह पहले उम्मीदवारों के लिए एक एडमिट कार्ड जारी होगा। संघ लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2023 को होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ओर भी बातें जान सकते हैं।

आवेदन की तारीख

आवेदन की प्रारंभिक तारीख 14 सितंबर 2022 है।
आवेदन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2022 है।

पदों की संख्या

संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से 327 पदों पर भर्ती निकाली है।

Must Read- सरकारी नौकरी: उत्तर प्रदेश में निकली राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में भर्ती, 31 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

जरूरी योग्यता

संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए शुल्क सामान्य वर्ग के लिए आवेदक को ₹200 शुल्क देना होगा। इसके साथ ही महिला/एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। यहां से नया पंजीकरण विकल्प को चुनना होगा और उसके बाद बंद टाइम प्रोफाइल बनानी होगी। अब लॉग इन करने के बाद ESE Prelims 2023 के लिए अप्लाई लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर दे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे। इसके बाद आपको सबमिट किए गए फॉर्म को डाउनलोड करना है और आगे की जरूरत के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी आप लेकर रख सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन कैफे के द्वारा भी भरवा सकते है।