Government Job: Air India में 658 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

diksha
Published on:

Government Job: जो लोग अपना करियर एयरपोर्ट सर्विस में बनाना चाहते हैं उनके लिए एयर इंडिया ने अप्रेंटिस/हेंडीवुमन, कस्टमर एजेंट सहित अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एयर इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 22 और 27 अप्रैल है. यह वैकेंसी दो एयरपोर्ट पर निकाली गई है जिनमें कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट शामिल है.

Must Read- KGF 2 ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई मूवी

जरूरी तारीख

कोलकाता एयरपोर्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल 2022 है.

लखनऊ एयरपोर्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2022 रखी गई है.

वैकेंसी डिटेल

कोलकाता एयरपोर्ट-

टर्मिनल मेनेजर के 1 पद, उप टर्मिनल मैनेजर 1 पद, ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल 6 पद, जूनियर कार्यकारी तकनीकी 5 पद, रैंप सर्विस एजेंट 12 पद, यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर 96 पद, ग्राहक एजेंट 206 पद, अप्रेंटिस 277 पद.

लखनऊ एयरपोर्ट वैकेंसी-

ग्राहक एजेंट 13 पद, रैंप सर्विस एजेंट/यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर 15 पद, अप्रेंटिस 25 पद, जूनियर कार्यकारी तकनीकी 1 पद.

आयु सीमा-

आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 28 वर्ष, ओबीसी के लिए 30 वर्ष, टर्मिनल प्रबंधक टर्मिनल मैनेजर पैक्स और ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल के लिए 55 साल उम्र रखी गई है.

आवेदन शुल्क-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा.