15 हजार से कम सैलरी वालों को सरकार दे रही ये लाभ, जानें नियम

Share on:

कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के चलते इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 28 जून को आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया। जिसके बाद अब आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में 31 मार्च 2022 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

बता दे, पहले इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2021 थी। ऐसे में इस योजना के तहत 15,000 रुपए से कम सैलरी वाले लोगों को और बेरोजगार लोगों को लाभ मिलता है। जानकारी के मुताबिक, भारत रोजगार योजना के तीसरे फेज में 12 नई योजनाएं शुरू की गई है। जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। ऐसे में सरकार इन सभी योजनाओं में रिजर्व बैंक के साथ मिलकर 27.1 लाख करोड़ का निवेश कर रही है। जो देश की जीडीपी की 13% है।

21 लाख कर्मचारियों को हो चुका है फायदा

18 जून 2021 तक एबीआरवाई के तहत 79,557 प्रतिष्ठानों के 21.42 लाख कर्मचारियों को लाभ हुआ है। जिसके लिए सरकार ने 902 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बता दे, सरकार का लक्ष्य लाभार्थियों की संख्या 50 लाख तक पहुंचाना है। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तीसरे अभियान की शुरुआत की है।