देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमे हो गई है, जिससे देश के कई राज्यों ने अब राहत भरी सांस ली है, एक बार फिर कोरोना की नई लहर अब काबू में आ गई है, साथ ही देश में वैक्सीन टीकाकरण का कार्य भी जोरो शोरो से जारी है, इसी बीच वैक्सीन टीकाकारण के लिए लग्जरी सुविधा वाला मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मिडिया पर अब कुछ पोस्ट चल रही है, जिसमे कुछ बड़े होटल अपने लग्जरी पैकेज में वैक्सीन लगवाने वालों को ढेर सारी सुविधाएं दे रहे हैं।
बता दें कि इस लग्जरी सुविधा वाले टीकाकरण में आपको होटल में सर्व सुविधा युक्त कमरा भी दिया जाता है, साथ ही इसमें रुकने की व्यवस्था, हेल्दी ब्रेकफास्ट, डिनर और वाईफाई के अलावा अस्पतालों से एक वैक्सीनेशन एक्सपर्ट भी दिया जाता है।जानकारी के अनुसार ज़्यादातर होटलों में इस पैकेज की कीमत 5 हजार रुपए का रखी है, और अब इस बात का विरोध भी शुरू होने लगा है, साथ ही इस मामले को लेकर अब सरकार भी एक्टिव हो गई है।
इस तरह की सुविधा देने वाले अस्पतालों और होटलों को लेकर सरकार एक्टिव हो गई है, साथ ही अब सरकार ने ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। और इसे लेकर बीते दिन शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों को लेटर भेजा गया है।
मंत्रालय द्वारा भेजे गए इस लेटर में अधिकारियों को ये आदेश दिया गया है कि उन होटल्स और अस्पतालों पर नजर रखें, जो वैक्सीनेशन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। और इस तरह अस्पतालों और होटल में लग्जरी पैकेज देना ये सीधे तौर पर गाइडलाइन का उल्लंघन है।