रविवार को भी लगेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

Share on:

उज्जैन. रविवार का दिन नजदीक आते ही बच्चों के चेहरे पर सुस्कान आ जाती है, क्योकि रविवार को छुट्टी रहती है स्कूल से लेकर नौकरी तक जयादातर संस्थानों में रविवार को अवकाश रहता है। लेकिन इस बार स्कूलों की छुट्टी को कैंसिल कर दी गया है। इसको लेकर आदेश जिला शिक्षा अधिकारी न जारी कर दिया है, जिसके अनुसार रविवार की जगह सोमवार को छुट्टी रहेगी। यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी किया गया है, जिसके अनुसार रविवार को छुट्टी नहीं रहेगी और सोमवार को अवकाश रहेगा। तो चलो आपको बताते हैं कि इस बार ऐसा क्यों किया गया है।

ujjain_2.jpg

दरअसल, यह निर्णय बाबा महाकाल की सवारी को लेकर किया गया है बता दें कि बाबा महाकाल की पहली सवारी 10 जुलाई 2023 को निकलेगी। जानकारी के लिए बता दे कि बाबा महाकाल की सवारी को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। समय उज्जैन नदी में रहने वाले लोगों को बाबा महाकाल की पहली सवारी देखने का मौका मिले इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है।

रविवार की छुट्टी को कैंसिल कर सोमवार कर दिया गया है, क्योंकि बाबा महाकाल की पहली सवारी 10 जुलाई सोमवार को निकलेगी। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं स्कूलों के साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी रविवार को काम जारी रहेगा उनकी छुट्टी को भी सोमवार में परिवर्तित कर दिया गया है। गौरतलब है कि, बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखने के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं।