गोपीकृष्ण नेमा की डीआईजी मनीष कपूरिया से चर्चा, कही ये बात

Share on:

पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने आज डीआईजी मनीष कपूरिया जी से चर्चा की और मांग की रेमदेसीविर इंजेक्शन नकली बनाने वालों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने बताया की आज डीआईजी महोदय से चर्चा की और इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले एवं नकली इंजेक्शन बनाने सप्लाई करने वाले लोग जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है उन्हीं के द्वारा यह बात सामने आई की बेच नंबर 24 6039 एके इंजेक्शन व्यक्तिगत भी बेचे हैं एवं इंदौर के हॉस्पिटलों में भी सप्लाई किया है पुलिस इस बात की सख्ती से जांच करें कि कौन कौन से अस्पताल में यह इंजेक्शन सप्लाई हुई है तथा अस्पताल में किन-किन मरीजों पर इन इंजेक्शन ओं का उपयोग किया है।

इन इंजेक्शन ओं को लगने के बाद बीमार की क्या स्थिति है वह जिंदा है अथवा मृत हो गया अगर इन इंजेक्शन से लगने पर कोई व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हुआ है तो इन कालाबाजारी करने वालों पर कालाबाजारी नकली इंजेक्शन बनाना बेचना के अपराध के साथ हत्या का प्रकरण भी दर्ज होना चाहिए, प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई करने से भविष्य में भी एक कठोर संदेश अपराधियों के लिए जाएगा साथ ही उन निर्दोष मृत आत्मा को भी शांति मिलेगी कि उनकी हत्या के आरोपी अपने कर्म का दंड भुगत रहे हैं।

संपूर्ण चर्चा में डीआईजी महोदय ने बात पर सहमति जताई की पुलिस इस पॉइंट पर भी कार्यवाही निश्चित रूप से करेगी और यह जानकारी निकालेगी इंजेक्शन ओं के उपयोग के बाद बीमार की क्या स्थिति रही महामारी के दौर में इस तरह के अपराध करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा और पुलिस कोशिश रहेगी इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे।