Indore Crime : इंदौर में गुंडे बेखौफ, युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने डाला धमकी भरा पोस्ट- एक को मार डाला है, बाकी को भी मार डालेंगे

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : स्वच्छता का परचम लहरा चुके शहर इंदौर में गुंडे बेखौफ होकर घूम रहे है। शहर में आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है। जी हां, आपको बता दे की हाल ही में हीरानगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद बेखौफ होकर घूम रहे बदमाशों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सभी आरोपियों ने फोटो डालते हुए बेखौफ होकर यह लिख दिया- “न्यूज देखो जाकर बच्चे एक को मार डाला है बाकी को मार डालेंगे।”

हालांकि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए DCP धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि, निखिल पुत्र विनायक खलसे को मारने वाले आरोपियों के नाम राहुल, सूरज, भूरा, गौरव व अर्पित है। ये सभी आरोपी बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिन्होंने खुलेआम इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्या करने के पीछे का कारण कुछ समय पहले हुए एक हत्याकांड की जमानत में मदद करने के कारण ऐसा करना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह विवाद 2 वर्ष पुराना था, जिसको लेकर लंबे समय से आरोपियों से उनका विवाद चल रहा था। बता दे कि हत्या के समय जब मारने आए सभी आरोपियों को उदय नहीं मिला तो उन्होंने सामने खड़े निखिल पर ही चाकू से एक के बाद एक कई वार करते हुए उसे मार दिया। हत्यारों के चंगुल से भागकर निखिल एक शोरूम में चला गया, लेकिन सभी आरोपियों ने उसका पीछाकर उसे आखिकार शोरूम में घुसकर ही मौत के घाट उतार दिया ।