आपके फोन के लिए खतरा है ये 11 Apps, गूगल ने प्ले स्टोर से किया डिलीट

Share on:

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर अटैक का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए गूगल समय-समय पर लदं उठाता रहता है। हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से 11 ऐप्स को डिलीट कर दिया है. ये ऐप्स जोकर मैलवेयर से प्रभावित हैं। गूगल इन ऐप्स को 2017 से ट्रैक कर रहा था।

चेक पॉइंट के रिसर्चर्स ने जोकर मैलवेयर का नया वेरिएंट डिस्कवर किया है, जो कि ऐप्स में छुप जाते हैं। यह नया अपडेटेड जोकर मैलवेयर डिवाइस में कई और मैलवेयर डाउनलोड कर सकता है। इसके बदले में हैकर्स इन प्रभावित ऐप्स के ज़रिए चुपचाप प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, और इसके बारे में यूज़र्स को कुछ नहीं पता चल पाता।

बताया गया कि हैकर्स ने पुराने तरीके को अपनाकर गूगल प्ले प्रोटेक्शंस को पास कर लिया था। ये जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर की 11 ऐप्स में पाया गया है। चेक पॉइंट ने बताया कि गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है और कहा कि जिन एंड्रॉयड यूज़र्स के फोन में ये पहले से इंस्टॉल है वह इन्हें फौरन डिलीट कर दें।

ये है वो ऐप्स-

com.contact.withme.texts

com.hmvoice.friendsms

com.relax.relaxation.androidsms

com.cheery.message.sendsms (दो अलग-अलग रूप)

com.peason.lovinglovemessage

com.file.recovefiles

com.LPlocker.lockapps

com.remindme.alram

com.training.memorygame