Google Play Store: इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स कर सकेंगे ऐप कंपेयर, जानें कैसे करेगा काम

Ayushi
Published on:

आज कल सभी लोग ऑनलाइन चीज़ें खरीदने से पहले उसे कंपेयर करते हैं। ठीक वैसे ही अब आप कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले कंपेयर कर सकते हैं। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर एक नया फीचर ऐड किया गया है। जिसकी मदद से आप ऐप को कंपेयर कर सकते हैं। आपको बता दे, प्ले स्टोर ऐप पर इस फीचर से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लोग इसकी मदद से कोई भी फालतू के ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएगा।

लेकिन अभी इस ऐप में जिन लोगों ने ऐप कंपेयर करने की कोशिश की होगी। तो उनको थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा होगा। वो इसलिए क्योंकि अब तक यूज़र्स सिर्फ ऑनलाइन ही चीज़ें कम्पेयर करते आए है। कभी किसी ने ऐप को कंपेयर नहीं किया है। जिसके कारण यूज़र्स को इसका सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे, आप इस फीचर की मदद से न केवल एक जैसे कई ऐप को कंपेयर करेगा बल्कि आपकी जरुरत के हिसाब से सही ऐप चुन कर भी आपको बताएगा।

इस तरह मिलेगा फीचर – आप जब भी गूगल प्ले स्टोर पर जाए तो वहां आप जब ऐप डाउनलोड करने के लिए उसे सलेक्ट करने तब आपको पेज में नीचे की तरफ Similar Apps सेक्शन के ठीक नीचे कंपेयर फीचर मिलेगा। ये फीचर सभी एंड्रॉइड यूज़र्स को मिलेगा। प्ले स्टोर पर कोई ऐप चुनने के लिए पहले से ही रेटिंग और रिव्यू की सुविधा मिलती थी। हालांकि ऐप कंपेरिजन आ जाने से इसे चुनना और भी आसान हो जाएगा।

वहीं बता दे, ऐप कंपैरिजन सेक्शन में एक जैसे ही पॉप्युलर ऐप की लिस्ट दिखाई देगी। जिसकी मदद से आप ऐप को चुन सकते हैं। वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल यह फीचर कुछ खास मीडिया प्लेयर्स तक ही सीमित है। गूगल प्ले स्टोर का यह फीचर ऐप के वर्जन 22.4.28 पर उपलब्ध है। इस फीचर के आ जाने से अब यूजर्स को ऐप का लंबा डिसक्रिप्शन और यूजर रिव्यूज पढ़ने, या डाउनलोड करके डेमो लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।