Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें कैसा था लेडी सुपरस्टार का फ़िल्मी सफर

bhawna_ghamasan
Published on:

आज भारतीय सिनेमा की दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की 60 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस अवसर पर सर्च इंजन गूगल ने श्रीदेवी को याद करते हुए एक खास डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रीदेवी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई , दुनिया से चले जाने के बाद भी आज वह लाखों करोड़ों लोगों के दिल में है। श्रीदेवी अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी बेहतरीन डांस के लिए भी जानी जाती थी। श्रीदेवी के आज इस खास दिन को गूगल ने और भी खास बनाने के लिए उनके नृत्य करते हुए चित्र को अपने डूडल पर दर्शाया है। इस खास अवसर पर सिनेमा की चांदनी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी मनमोहक मुस्कान वाले चित्र को दर्शाया है।

4 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। जब वह 4 साल की थी तब उन्होंने तमिल फिल्म ‘कंधन कुरुनाई’ में अभिनय किया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार डांस से कई वर्षों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। इतना ही नहीं श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं सीखी जिससे उन्हें अन्य भाषाओं की फिल्मों में भूमिकाएं हासिल करने का मौका मिला।

सिनेमा की चांदनी का फिल्मी करियर

श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। अभिनेत्री को 1976 में के. बालचंदर की ‘मूंदरू मूूदीचु’ से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली जिसमें अभिनेता रजनीकांत और कमल हसन भी थे। हिंदी फिल्म एक्शन कॉमेडी ‘हिम्मतवाला’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद श्रीदेवी ने खुद को बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया। और ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘लम्हे’, ‘चांदनी’ और ‘जुदाई’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने अदाकारी से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाई। इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बड़े पर्दे पर वापसी की।

“पद्मश्री” से किया था सम्मानित

श्रीदेवी ने साल 2017 में क्राईम थ्रिलर ‘मॉम’ में एक मां की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। भारतीय सिनेमा की ‘सुपरस्टार लेडी’ कहीं जाने वाली श्रीदेवी को साल 2013 में भारत सरकार ने चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्मश्री; से सम्मानित किया था। आपको बता दें, श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। होटल रूम के बाथ टब में डूबने से उनका निधन हो गया था।