“शुभ शनिवार” कोरोना पर सबसे बड़ा प्रहार, जानें आपके राज्य में किसे लगेगा सबसे पहला टीका

Ayushi
Updated on:

आज से देशभर में वैक्सीनेशन के महाअभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत पीएम मोदी करने वाले हैं। हर किसी के दिल में इसको लेकर उत्साह बना हुआ है। वहीं अस्पतालों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा हैं। अब बस कुछ ही देर में पीएम मोदी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का शुभारंभ करने वाले हैं।

दरअसल, टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत के साथ आज पीएम मोदी कोरोना के लिए CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे। जो इस अभियान के लिए काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा है कि देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शनिवार को निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा। इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 16 जनवरी को देश स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होगी। कल (शनिवार) सुबह साढ़े 10 बजे अभियान आरंभ होगा।

चलिए जानते हैं राज्‍यों में कोरोना की क्‍या है स्थिति :-

  1. यूपी में आज 31,700 लोगों को लगेगा टीका। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने इसको लेकर बताया है कि यूपी में 10 लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के टीके मिल चुके हैं। जिसके बाद पहले चरण में 8 लाख 57 हजार हेल्थ वर्कर्स के नाम सूचीबद्ध किया गया है। वहीं इस टीकाकरण अभियान को लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी।
  2. बिहार में नीतीश कुमार की मौजूदगी में सफाईकर्मी को लगेगा पहला टीका। टीकाकरण के पहले अभियान के तहत 30 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। आज सुबह यहां पर 10.45 बजे टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। सबसे पहले चरण में सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका इसी अस्पताल के एंबुलेंस चालक अमित कुमार को दिया जाएगा।