खुशखबरी : 1 जून को ‘Rapido’ से करें ‘फ्री’ सफर, नहीं देना होगा कोई पैसा, बड़ी वजह आई सामने

Share on:

Lok Sabha Election 2024: वैसे तो आमतौर पर आप सभी जानते है कि सफर के लिए अगर किसी के पास कार-बाइक नहीं होती है, तो ऐसे कई लोग ऑनलाइन बुकिंग कर ओला, उबर और रेपिडो जैसी ऑनलाइन टैक्सी सर्विस की सेवाएं लेते है. ऐसे में ऑनलाइन टैक्सी सर्विस देने वाली ‘रेपिडो’ कंपनी पटना वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आईं है.

1 जून को फ्री रहेगा ‘रेपिडो’ का सफर

दरसअल, बिहार की राजधानी पटना में अगर आप 1 जून को रेपिडो बुक करके सफर करते है या कहीं घूमने जाते है तो इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा,क्योंकि इस दिन ‘रेपिडो’ आपको फ्री सर्विस देने जा रहा है. जिसके तहत आपको 1 जून को फ्री में रेपिडो की सवारी करने का सुनहरा मौका मिलेगा.

DM शीर्षत कपिल अशोक ने की ये घोषणा

जानकारी के मुताबिक ‘रेपिडो’ फ्री सफर की घोषणा पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की. उन्होंने कहा है कि मतदान को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है. दरअसल, 1 जून को दोनों लोकसभा क्षेत्र के लगभग 4290 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है, ऐसे में लोग परेशान ना हो और ‘रैपिडो’ की बुकिंग कर घर से मतदान करने के लिए आसानी से जा सके इस लिए यह फ्री सर्विस का निर्णय लिया गया है.

अधिक वोटिंग के लिए अनोखा प्रयास

बता दे कि रेपिडो की फ्री सवारी का फैसला अधिक से अधिक वोटिंग करवाने के लिए लिया गया है. ताकी मतदाता बिना कोई शुल्क के मतदान केंद्र तक बिना परेशानी के पहुँच सके और मतदान कर सके. यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही हैं. इस फैसले की पटना के लोगों द्वारा खूब सराहना भी की जा रही है.