Government Vacancy: सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, बैंक में निकली बंपर भर्ती

Share on:

दिल्ली। सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना हर युवा का होता है. बैंक जॉब को सबसे सिक्योर नौकरी भी कहा जाता है. अगर आप भी सरकारी बैंक में मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. बैंक मैनेजर के पद के लिए ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने वैकेंसी निकाली है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार और गोवा में ये भर्ती होगी.

इस कैटेगरी के लिए इतनी वैकेंसी

बैंक ऑफ बड़ौदा के 159 पद पर ऐप्लिकेशन मांगी गई है. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 68, अनुसूचित जाति की 23, अनुसूचित जनजाति की 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 15 सीटें हैं.

Must Read- देबीना-गुरमीत के घर गूंजी नन्ही किलकारी, पहली झलक आई सामने 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मैनेजर पद की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ 2 साल का एक्सपीरियंस होना भी जरूरी है. मैनेजर पद की भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के 25 से 35 की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी. आवेदन जमा करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपए, महिलाओं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 100 रुपए रखा गया है.

इस तरह जमा करें आवेदन

सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.

वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में अबाउट अस पर जाने पर करंट अपॉर्चुनिटी पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही अगले पेज पर बैंक मैनेजर भर्ती की लिंक दिखाई देगी.

लिंक पर क्लिक करके अप्लाई नाउ का बटन दबाएं, सारी जानकारी भर कर इसे सबमिट कर दें.