तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, शो में फिर नजर आएंगी दयाबेन!

bhawna_ghamasan
Published on:

मशहूर टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 15 सालों से लोगों को एंटरटेन करने का काम कर रहा है। लेकिन एक के बाद एक को छोड़कर जा रहे कलाकारों की वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लंबे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

इतना ही नहीं कई कलाकारों ने तो शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर ही आरोप लगाए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की लोकप्रियता इस शो को देखने को लेकर कम नहीं हुई है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस शो को देखना पसंद करते हैं। लेकिन लंबे समय से सो में दयावेन की कमी को कोई भी नहीं पूरा कर पाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि दयाबेन ने साल 2017 में ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था जब से ही उनके वापस आने का इंतजार चल रहा है लेकिन अब तक उनकी शो में वापसी नहीं हो पाई है ना ही उनका कोई रिप्लेसमेंट कलाकार शो को मिल पाया है ऐसे में अब एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि दयाबेन शो का हिस्सा बन सकती है।

पिंकविला की खबर के अनुसार दिशा बकानी इस साल दिवाली तक शो में वापसी कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अलावा सारे फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होने वाली है, हालांकि अभी तक इस खबर की कोई ऑफिशियल ही पुष्टि नहीं हो पाई है ना ही दयाबेन की तरफ से ऐसा कोई बयान दिया गया है।