कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा तबादले का लाभ, इस दिन से प्रारंभ होगी प्रोसेस, रूल्स और नीति निर्धारित

Simran Vaidya
Published on:

Employees Transfer : लाखों कर्मचारियों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। दरअसल उन्हें ट्रांसफर का प्रॉफिट मुहैया कराया जाएगा। वहीं 12 अगस्त से इसके लिए प्रोसेस प्रारंभ की जाएगी। इसी के साथ ट्रांसफर को लेकर सारी योजना बना ली गई है। मंत्री जी द्वारा इसकी प्रोसेस पर समीक्षा मीटिंग भी की जाएगी।

12 अगस्त से टीचर्स के ट्रांसफर होंगे प्रारंभ

हरियाणा में एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। 12 अगस्त से टीचर्स के ट्रांसफर स्टार्ट हो जाएंगे। ट्रांसफर से पहले इसके लिए मुख्यालय द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर लाल गुर्जर के द्वारा आज अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जरुरी निर्देश दिए जाएंगे।

16 अगस्त तक ट्रांसफर की प्रोसेस संचालित होगी

आपको बता दें कि इससे पहले ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी मोहर लग चुकी है। 4 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में संशोधित नीति को पास कराया जाएगा। जिसके बाद टीचर्स के ट्रांसफर की प्रोसेस प्रारंभ होगी। इसके लिए वक्त भी निर्धारित किया जा चूका हैं। 12 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक ट्रांसफर की प्रोसेस संचालित होगी। प्रारंभ में जेबीटी शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे। लंबे वक़्त से इन शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। इसके बाद ही प्रशिक्षित स्नातक टीचर्स को ट्रांसफर का प्रॉफिट मिलेगा।

1 हफ्ते के लिए ट्रांसफर ड्राइव शुरू किया जाएगा

इस प्रोसेस को पूर्ण करने के पश्चात ही स्नातकोत्तर टीचर्स और टीजीटी को ट्रांसफर की प्रोसेस में सम्मिलित किया जाएगा। 1 हफ्ते के लिए ट्रांसफर ड्राइव प्रारंभ किया जाएगा। एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा सभी ऑप्शंस में परिवर्तन किए गए हैं। वहीं इस बार कैंडिडेट्स के पास जिले के ब्लॉक को सिलेक्ट करने का भी साधन मुहैया कराया गया है। इस प्रोसेस के अंतर्गत 5 वर्ष से एक ही जगह पर नियुक्त शिक्षकों को दूसरी जगह पर भेजा जाएगा। वहीं 70 हजार से ज्यादा अध्यापकों के ट्रांसफर किए जा सकते हैं।