कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी राज्य शासन की बड़ी सौगात, मानदेय में होगा जबरदस्त इजाफा, खाते में आएगी 30 हजार रुपए की धनराशि, आदेश जारी

Simran Vaidya
Published on:

Haryana Honorarium Hike 2023 : राज्य सरकार द्वारा हरियाणा शासन ने लोकल यूनिट विभागों को एक बार फिर से बड़ी सौगात दे दी है। यहां राज्य शासन नगर निगम, पालिका और परिषदों के प्रेसिडेंट, उपाध्यक्ष और मेंबर्स का पारिश्रमिक वेतन भी बढ़ा दिया गया है। यहां मानदेय की नई रेट 1 अक्टूबर से जारी होंगी। गुरुवार को लोकल यूनिट प्रतिनिधियों ने इस विषय में नोटिफिकेशन लागू कर दी है। राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त निगम अफसरों को पत्र भेजे है, जिसमें साफ बोला गया है कि पारिश्रमिक वेतन देने के लिए यूनिट्स फंडों का ही प्रयोग किया जाएगा। आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से CM मनोहर लाल ने प्रदेश शासन के 9 वर्ष पूरे होने के चांस पर पंचायत विभाग तथा यूनिट विभाग की पगार में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

देखें किसकी पगार में हुई कितनी वृद्धि

  • जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सर्वाधिक मानदेय 9500 रुपए मेयर का बढ़ाया गया है। महापौर को मिलने वाले 20,500 रुपए मंथली वेतन को बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है।

     

  • सीनियर डिप्टी मेयर का 8500 रुपए वेतन बढ़ाया गया है, जिसके बाद उच्च उप-महापौर के वेतन 16,500 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया गया है।

     

  • डिप्टी मेयर का मानदेय 7000 रुपए अधिक बढ़ाया गया है, जिसके बाद उप-महापौर का मानदेय 13,000 रुपए को चढ़कर 20,000 रुपए कर दिया गया है।

     

  • पार्षदों के वेतन में भी 4500 रुपए की जबरदस्त वृद्धि कर दी गई है। पार्षद की पगार 10,500 रुपए से बढ़कर 15,000 रुपए किया गया है।

     

  • परिषद में प्रेसिडेंट का वेतन 7500 बढ़ाया है जबकि उपाध्यक्ष एवं अन्य मेंबर्स का वेतन 4500 बढ़ाया है। पालिका में प्रेसिडेंट, उपाध्यक्ष एवं मेंबर्स प्रत्येक का वेतन 3500 बढ़ाया गया है।

     

  • नगर परिषद के प्रेसिडेंट का पगार 10,500 रुपए से बढ़कर 18,000 रुपए, उपाध्यक्ष का वेतन 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए, पार्षदों का वेतन 7,500 रुपए से ज्यादा होकर 12,000 रुपए किया गया है।

     

  • नगर पालिका प्रेसिडेंट का पगार 6,500 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए, उपाध्यक्ष का पगार 4,500 रुपए से बढ़ने के बाद 8,000 रुपए तथा पार्षदों की सैलरी भी 4,500 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए किया गया है।