Employees New Allowances: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कर्मचारियों के लिए फिर से एक अच्छी खबर आई है। असल में उन्हें नए भत्ते का फायदा मिलेगा। इस विषय में विभाग के जरिए ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जारी ऑर्डर के अंतर्गत ही इस माह से उन्हें नए भत्ते का फायदा भी दिया जाएगा। वहीं इसका पेमेंट जून में किया जाएगा।
ऑर्डर जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की बिजली डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारियों को अब नए भत्ते का जल्द ही प्रॉफिट दिया जाएगा। आईटीआई(ITI) पास करने पर 1000 रुपए, उन्हें प्रत्येक माह जोखिम भत्ता अर्थात Employees Risk allowances के रूप में मुहैया कराए जाएंगे। एनर्जी डिपार्टमेंट के द्वारा इस विषय में ऑर्डर जारी किया गया है।
इसके दौरान उनकी पगार में 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जाएगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सूचना देते हुए बताया कि मजदूर आयुक्त ने लाइनमैन को कुशल श्रेणी के वर्कर्स में शामिल किया है। ऐसे में उन्हें प्रत्येक माह तनख्वाह के आलावा 1000 रुपए भत्ते के फार्म में वितरित कराए जाएंगे। इसके आलावा रकम पर किसी प्रकार का सर्विस चार्ज भी नहीं देना होगा।
Also Read – Horoscope : आज रात 8 बजे बाद इन 4 राशियों पर मंडराएंगे संकट के बादल, जातकों को रहना होगा सतर्क
इन्हें होगी एलिजिबिलिटी
इन सभी के साथ ही ऑर्डर में ये भी साफ़ किया गया है कि वह वर्कर, जिन्होंने ITI पास की हो और साथ ही इक्लेक्ट्रिक वितरण कंपनी में कार्यरत कंपनी द्वारा नियोजित अभ्यास को पूर्ण किया हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने एग्जाम भी क्लियर की हो वह वर्करभत्ते की योग्यता रखेंगे।
कैबिनेट मीटिंग में मिली थी स्वीकृति
आपको बता दें कि लास्ट कैबिनेट मीटिंग में शिवराज सरकार के माध्यम से आउटसोर्स लाइनमैन कर्मचारियों के भत्ते पर सील लगाई थी। लाइनमैन को Risk allowances भत्ते के तौर पर हजार रुपए देने के ऑफर तैयार किए गए थे। जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके लिए आर्डर जारी कर दिया गया हैं ।