कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में 4 हजार रूपए की बढ़ोतरी के आदेश हुए जारी, इस महीने से खाते में आएगी धन राशि

Share on:

Employees, Employees Salary Increment : लाखों कर्मचारियों को एक नई सौगात देने के लिए सरकार ने योजना तैयार कर ली हैं। दरअसल उनकी पगार में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके लिए ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। अगस्त माह से इन्हें बढ़े हुए इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा। सितंबर महीने में कर्मचारियों को बढ़त के साथ सैलरी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

वहीं आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्लान बना लिया हैं। जिसमें रेगुलर मंथली इनकम पर कार्यकालीन कर्मियों की इनकम में 4000 रूपए तक का तगड़ा इजाफा कर दिया गया है। Labour Department द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं जारी ऑर्डर के अंतर्गत मंथली रेगुलर पगार पर कार्यरत निपुण, अल्पकुशल और अनिपुण कर्मियों और श्रेष्ठ निपुण कर्मचारियों को श्रम सम्मान निधि के अंतर्गत 4000 रुपए की मंथली रकम का पेमेंट किया जाएगा। उन्हें इस धनराशि का पेमेंट 1 अगस्त 2023 से होना है।

जिसके लिए कर्मियों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। वहीं जारी डायरेक्शन और ऑर्डर के अंदर श्रम सम्मान राशि 1 अगस्त 2023 से पेमेंट किया जाएगा । वहीं पेमेंट की जाने वाली श्रम सम्मान धन राशि संबंधित डिपार्टमेंट के बजट प्रमुख के उद्देश्य इनाम के भीतर ऑप्शनल होगी।अधीनस्थ कार्यालय द्वारा ऐसे निपुण, अल्पकुशल और अनिपुण कर्मियों और श्रेष्ठ निपुण कर्मचारियों को ओहदे पर विवरण प्रत्येक माह विभाग अध्यक्ष को मुहैया कराया जाएगा।

वहीं विभाग अध्यक्ष ऑफिस द्वारा भुगतान रेडी होने के बाद कोषालय के जरिए कर्मियों के अकाउंट में धनराशि वितरित कर दी जाएगी। इसी के साथ सैलरी का देय श्रम सम्मान राशि कैलेंडर माह के ख़त्म होने पर पेमेंट कर दिया जाएगा और महीने की अब्सेंस के समयकाल के अनुपातीय सम्मान धन राशि में कटौती की जा सकेगी।